World Cup 2023 : जीत की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर जीत के साथ कन्फर्म हो गया है भारत जीतेगा वर्ल्डकप ! ये है वजह
World Cup 2023: नई दिल्ली : वर्ल्ड कप के दो मैंचों में भारतीय टीम ने लगाता जीत दर्ज की है। खेलों के जानकारों ने माना की इस बार रोहत शर्मा ही वर्ल्ड कप जीत कर लायेंगे। सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने दावा किया है इस बार भारत ही वर्ल्ड कप जीतेंगा क्योकि इस सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे है।
अफगानिस्तान टीम को चित कर दिया
अफगानिस्तान टीम को चित कर दिया है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाई थी। में इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद 273 रन का लक्ष्य रखा।
रोहित शर्मा के तूफानी शतक लगाया
भारत ने रोहित शर्मा के तूफानी शतक के दम पर आसानी से विजयी परचम फहरा दिया। भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेज चेज किया। रोहित ने 84 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों के जरिए 131 बनाए। उन्होंने ईशान किशन (47 गेंदों में 47, पांच चौके, दो सिक्स) के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की।
कोहली ने जीता फैंस का दिल
भारत को पहला झटका ईशान के रूप में 19वें ओवर में लगा। उन्हें राशिद खान ने इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराया। वहीं, राशिद ने 26वें ओवर में रोहित को बोल्ड किया। रोहित ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद, कोहली और श्रेसय अय्यर ने 68 रन की अटूट साझेदारी की। कोहली 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर ने 23 गेंदों में नाबाद 25 रन जुटाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का ठोका। इससे पहले, अफगानिस्तान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला उमरजई के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। उमरजई ने 62 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर चार विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 43 रन देकर दो विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
रोहित ने वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं
रोहित ने वर्ल्ड कप में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 22 रन बनाते ही रोहित ने इस कीर्तिमान को छुआ। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने 19 पारियों में वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे किए हैं। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में इस कीर्तिमान को हाइसल किया था। हालांकि तब रोहित के पास वॉर्नर का यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था। लेकिन वे उस मैच में डक पर आउट हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज विजयी अंदाज में किया। भारत की इस जीत के बाद कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिसे देखने के बाद कहा जाता है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय हो गया है। जी हां, जब-जब भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज जीत के साथ किया है तब-तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।
टीम इंडिया ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान पहला मैंच जीता था
टीम इंडिया ने सबसे पहले 1983 वर्ल्ड कप में अपना ओपनिंग मैच जीता था, तब भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ खिताब उठाने में भी कामयाब रहा था। इसके बाद 1996 और 2003 वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी और टीम सेमीफाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी।
2011 से भारत लगातार अपना वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच जीत था
2011 से भारत लगातार अपना वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच जीत रहा है और सेमीफाइनल का टिकट कटा रहा है। इन आंकड़ों को देखकर कयास लगाई जा रही है कि इस बार भी टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म हो गया है।
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने खूब निराश किया
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने खूब निराश किया। पूरी टीम महज 199 के स्कोर पर सिमट गई। 5 बार की वर्ल्ड चौंपियन टीम से किसी ने इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं की होगी। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 40 रन का आंकड़ा तो पार किया, मगर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब नहीं रहा। वहीं सभी भारतीय गेंदबाजों को कम से कम 1 विकेट मिला। रविंद्र जडेजा ने सबसे अधित तीन विकेट चटकाकर भारत को मैच में बढ़त दिलाई। जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ऐलेक्स कैरी के रूप में तीन बड़े झटके ऑस्ट्रेलिया को दिए।
वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, विराट कोहली के लिए यादगार रहने वाला है यह वर्ल्ड कप
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। सहवाग का मानना है कि किंग कोहली के लिए ये वर्ल्ड कप यादगार रहने वाला है। सहवाग ने यह बात इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच के बाद कही जिसमें विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रनों की पारी खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 85 रन बनाए थे।
यह खबरें भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
Virat Kohli : विराट कोहली के इन शतकों पर फिदा हुईं थी अनुष्का शर्मा, जमकर बरसाया था प्यार
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों की कमाई करते है सचिन तेंदुलकर, जानें कमाई के माध्यम
शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर