World Cup 2023 : केएल राहुल की बेहतरीन फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, हवा में गोते लगाकर पकड़ी गेंद

World Cup 2023 : पुण। विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत में संघर्ष करने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी की। टीम इंडिया की इस वापसी में गेंदबाजों को साथ मिला बेहतरीन फील्डिंग का। खास तौर से विकेट के पीछे केएल राहुल ने तो मेहदी हसन का एक मुश्किल कैच लपक कर सनसनी मचा दी। राहुल ने हवा में तैरते हुए सुपरमैन अंदाज में सिराज की गेंद पर कैच लपक कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिला दी।
 

World Cup 2023 : पुण। विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत में संघर्ष करने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी की। टीम इंडिया की इस वापसी में गेंदबाजों को साथ मिला बेहतरीन फील्डिंग का। खास तौर से विकेट के पीछे केएल राहुल ने तो मेहदी हसन का एक मुश्किल कैच लपक कर सनसनी मचा दी। राहुल ने हवा में तैरते हुए सुपरमैन अंदाज में सिराज की गेंद पर कैच लपक कर टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिला दी।

केएल राहुल की फील्डिंग के फैंस दिवाने हो गये। इनकी फील्डिंग देखकर धोनी की याद आ गई। धोनी भी हवा में कैंच पकड़ लेते थे। इनके हाथ से कैंच छूटा बड़ा मुश्किल है। वैसी ही केएल राहुल ने भी ऐसे ही कैंच पकड़कर मैंच का रूख बदल दिया है। 

ारी का 25वां ओवर करने आए मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को पहली ही गेंद लेग स्टंप पर डाल दी। मेहदी ने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से कनेक्ट नहीं हो पाया। वहीं केएल राहुल विकेट के पीछे पूरी तरह से तैयार थे।

हवा में गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया

राहुल ने सिराज की उस गेंद पर चपलता दिखाते हुए अपनी बाईं तरफ हवा में गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया। हालांकि इस दौरान सिराज को एक बार लगा कि कैच क्लीन नहीं है लेकिन राहुल को खुद पर पूरा भोरास था। वहीं मेहदी हसन भी जानते थे कि गेंद उनके बैट को छू कर विकेट के पीछे गई है। ऐसे में वह आउट हैं।

बांग्लादेश कर रहा पहले बेटिंग

भारत के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। टीम के लिए लिटन दास और तंजीद हसन ने पारी की शुरुआत की थी। तंजीद ने पहली ही गेंद से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी बैटिंग कर शुरू कर दी। वहीं दूसरे छोर पर लिटन ने विकेट को संभालने का काम किया।

लिटन दास और तंजीद के बीच के पहले विकेट के लिए 94 रनों की दमदार साझेदारी हो गई। हालांकि कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से इन दोनों के पार्टनरशिप को ब्रेक किया और टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं चूरा और एक के बाद एक चार विकेट लेकर बांग्लादेश पर अपना दबाव बनाया।

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 : टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इस असली चुनौती का करना होगा सामना

पाकिस्तान के कप्तान ने तेज गेंदबाजों की लगाई क्लास, रोहित शर्मा ने इतने छक्के को लगाये दिया ये जबाव

रोहित शर्मा ने फैंस को किया खुश, मात्र इतनी गेंदों पर बनाये 86 रन

Video : विराट कोहली नहीं खुश कर पाये फैंस को, अनुष्का शर्मा का जबाव हुआ वायरल