World cup 2023 : रोहित-सूर्या ने बचाई लाज, तो फैंस ने लुटाया प्यार, विराट को लेकर कहा ऐसा-ऐसा

Rohit Sharma : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए Rohit Sharma रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। विश्व कप 2023 में पहली बार भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी की है।
 

Rohit Sharma : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए Rohit Sharma रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। विश्व कप 2023 में पहली बार भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी की है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 12 ओवर के अंदर ही शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया था। भारत ने पहले पावरप्ले में दो विकेट खोकर सिर्फ 35 रन बनाए। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए।


रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। लेकिन 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज फीके नजर आए।टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। इस प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया 229 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम को जमकर फटकार लगाई। दूसरी ओर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खूब वाहवाही हुई। 


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023  का 29वां मुक़ाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय टीम का सामान इंगलैंड से हुआ। टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम इंडिया को बुलाया, जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी बैटिंग में बुरी तरह से फ्लॉप रही।

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ के बल्ले से रन नहीं निकले। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी दहाई अंक का आँकड़ा छूने में नाकाम रहें। इन बल्लेबाज़ो ने क्रमशः 9 रन, 4 रन, 8 रन और 1 रन बनाए। तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

जहां ये खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहें, वहीं रोहित शर्मा ने 101 गेंदों पर 87 रन जड़ दिए। सूर्यकुमार यादव ने 49 रन और केएल राहुल ने 39 रन का योगदान दिया। लिहाज़ा, भारतीय फ़ैन्स ने टीम के बल्लेबाज़ों की जमकर खिल्ली उड़ाई, जबकि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की खूब वाहवाही हुई।

यह भी पढ़ें :टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ना ले डूबे ये कमजोरी, रोहित शर्मा है परेशान

यह भी पढ़ें :इंग्लैंड को हराने के लिये रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बनाई रणनीति