Dance Video: भाभी ने रील बनाने के लिये किया गजब का डांस, लोग कर रहे कमेंट
Mar 14, 2023, 17:44 IST
New Trending Instagram Reels Videos: आज कल रील बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एक भाभी ने कमरे के अंदर साड़ी में गजब का डांस किया जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। डांस देखकर लोग कमेंट कर रहे है।
एक महिला फिल्मी गाने पर साड़ी में डांस करती दिख रही है। जो गाने की तय पर डांस कर रही है करीब एक मिनट की वीडियो में भाभी ने गजब का डांस किया है। इस्टाग्राम पर करीब 1.27 लाख लाइक मिल गये है। वहीं 500 के करीब लोगों ने कमेंट कर डांस की तारीफ की है।
वीडियो पर एक लाख से अधिक लाइक हो चुके हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स इसे दबाकर शेयर कर रहे हैं। कमेंट में यूजर्स भाभी के डांस, एक्सप्रेशन और ड्रेस की तारीफ कर रहे हैं। लोगों को यह वीडियो बेहद भा रही है।