Aaj Ka Rashifal 11 November 2025 : आज इन राशियों की चमक जायेंगी किस्मत, जानें अपनी राशि का हाल

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Aaj Ka Rashifal 11 November 2025 : द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 11 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी, साथ ही उत्तर दिशा शूल, पुष्य नक्षत्र के बाद अश्लेषा रहेगा, विष्टि करण और बन करण रहेगा. आज नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, कुंभ राशि में राहु ग्रह, तुला राशि में शुक्र और सूर्य ग्रह, वृश्चिक राशि में मंगल और बुध ग्रह, कर्क राशि राशि में चंद्र और देवगुरु बृहस्पति ग्रह विराजमान रहेंगे. आप आज मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का भाग्यफल यहां जान सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशिवालों के लिए आज यानी 11 नवंबर 2025, हनुमान जी और मंगल देव को समर्पित मंगलवार का दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि

कार्य समेटने में लगे रहेंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. दिखावा न करें जैसे है वैसे ही रहें. अपने करियर के प्रति जो भी निर्णय लें सोच समझ कर लें. किसी योजना में धन लगाना पड़ेगा. भूमी भवन से संबंधित मामले सुलझेंगे.

वृषभ राशि

काम की धीमी शुरुआत के बावजूद व्यवसाय में सफल रहेंगे. किसी कार्य को करने के लिए उत्सुक रहेंगे. माता पिता के व्यवहार से मन दुखी होगा. परिजनों से पुराने विवाद ख़त्म होंगे. मानसिक तनाव बना रहेगा.

मिथुन राशि

किसी भी विवाद में न उलझें. मित्रों की सहायता करनी होगी. जीवन साथी के व्यवहार में आए परिवर्तन से खुश होंगे. मनानुकूल पद मिल सकता है. व्यवसाय में नए अनुबंध लाभप्रद रहेंगे. संतान सुख संभव है.

कर्क राशि

अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. कब किसको क्या बोलना है आप बिलकुल विचार नहीं करते. अपने व्यवहार को दुरुस्त करें. राजकार्य से जुड़े लोग अपने विरोधियों से परेशान रहेंगे. बीमारी पर धन खर्च होगा.

सिंह राशि

सही समय पर सही निर्णय लें. जल्दबाजी में कार्य बिगड़ सकते है. वाहन सुख मिलेगा. नए लोगों से संबंध बनेंगे. पारिवारिक समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. समाज में नाम होगा. झूठ बोलने की आदत बदलें. फंस सकते है.

कन्या राशि

कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग आगे बढ़ने में सहायक होगा. व्यवसाय में लाभकारी अवसर मिलेंगे. कार्य योजना को ठीक करें. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए सुअवसर प्राप्ति के योग है. धर्म में आस्था बढ़ेगी.

तुला राशि

व्यापार में लाभकारी सौदे होंगे. नए वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. भाग दौड़ कर के अपना काम करवा लेंगे. नया व्यवसाय शुरू करने का मन है.तैल,कपास, इत्र, कपड़ा व्यवसायी लाभ अर्जित करेंगे.

वृश्चिक राशि

काम को पूरा करने के लिए परिजनों का सहयोग मिलेगा. आपसी संबंधो में मधुरता बढ़ेगी. जोखिम भरे काम को करने से बचें. वाहन मशीनरी का प्रयोग सतर्कता से करें. आस पड़ोसियों से विवाद संभव है.

धनु राशि

स्वास्थ में सुधार होगा. मकान की मरम्मत पर धन लगेगा. पिता के साथ तालमेल न बैठने से माहोल बिगड़ सकता है. अपनी कार्य कुशलता से अधिकारी को प्रभावित करेंगे. जीवन साथी के साथ समय बीतेगा.

मकर राशि

परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. पुराने विवाद सुलझेंगे. भवन भूमि संबंधित मामले पक्ष में हल होंगे. परिजनों के साथ व्यवसाय की शुरुआत सोच समझ करें. न्याय पक्ष मजबूत होगा. संतान के अध्यन की चिंता रहेगी.

कुंभ राशि

परिजनों के साथ मोज-मस्ती में समय बितेगा. कर्मचारियों से विवाद होगा. वाहन सुख संभव है. कार्यस्थल पर तनाव रहने से दुखी होंगे. करियर में अस्थिरता रहेगी.

मीन राशि

कारोबार के चलते यात्रा हो सकती है. कार्य में मन न लगने के कारण तनाव रहेगा. संतान के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा. जीवन साथी के स्वास्थ की चिंता बनी रहेगी. पढ़ाई में रूचि कम ही रहेगी.