Amrapali की अदाएं कर रही हैं फैंस को मदहोश

भोजवुड में आम्रपाली दुबे ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। इनकी जोड़ी हर भोजपुरी एक्टर के साथ खूब जमती है। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (nirhua amarpali song) के साथ पहली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' बनाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली ने खेसारी लाल यादव, पावर स्टार पवन सिंह के साथ भी कई बेहतरीन फिल्में की हैं।

 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Nov 03 , 2024, Written By: Sunil Singh , Amrapali Dance Video आम्रपाली की हसीन अदाएं भी फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं। भोजपुरी (bhojpuri old song) के सबसे ज्यादा पॉपुलर गानों में से एक 'राते दीया बुताके' (raate diya butaake) इस समय खूब वायरल हो रहा है। इस गाने की खुमारी अक्सर लोगों के दिलों पर छाई ही रहती है। इस गाने में आम्रपाली लाल साड़ी में ठुमके लगाती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं।


भोजवुड में आम्रपाली दुबे ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। इनकी जोड़ी हर भोजपुरी एक्टर के साथ खूब जमती है। दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (nirhua amarpali song) के साथ पहली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' बनाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली ने खेसारी लाल यादव, पावर स्टार पवन सिंह के साथ भी कई बेहतरीन फिल्में की हैं।

स्टेज पर डांस करती आम्रपाली ।


 पवन सिंह व आम्रपाली दुबे का गाना 'राते दिया बुताके' इस समय गदर ढहा रहा है। यह भोजपुरी फिल्म 'सत्या' का है, जो फैंस के बीच खूब पॉपुलर (Amrapali dubey best song) हो रहा है। इस गाने को यू ट्यूब पर अब तक  600 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Sapna Choudhary का नया वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


आम्रपाली दुबे की लगभग सभी फिल्में हिट रही हैं, इसी कारण हर बड़ा स्टार इनके साथ फिल्में करना चाहता है। आज भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली का डंका खूब बज रहा है। इनके नए व पुराने गाने (bhojpuri new songs) भी मिनटों में वायरल हो जाते हैं। 'राते दीया बुताके' में आम्रपाली का लुक हर किसी को मदहोश कर रहा है। 

आम्रपाली और पवन सिंह के कई गाने और भी हैं, जिनमें ग्लैमर का भी तड़का खूब देखने को मिलता है। आम्रपाली (Amrapali viral Dance) के फैंस वीडियो पर ताबड़तोड़ कमेंट करके इनकी खूबसूरती व डांस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। 


Published By: Sunil Singh