Bhojpuri song Video: गरिमा ने पवन सिंह के साथ किया गजब का डांस, जमकर मिल रहे लाइक

Pawan Singh Video, Garima Parihar ki video

 

Pawan Singh Video: पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक गजब का डांस किया है। भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह ने हमनी के छोड़ी के नगरिया, बारिश बन जाना और साड़ी से ताड़ी जैसे गानों से एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में पवन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कहर बरपाया है। प्रतिभाशाली गायक का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं।

उनके इस गाने को उनके प्रशंसकों द्वारा व्यापक रूप से सुना जा रहा है। नए वायरल हुए साउंडट्रैक में पवन सिंह के साथ भोजपुरी अभिनेत्रीभी हैं।  यूट्यूब पर वर्ल्डवाइड भोजपुरी नाम के चौनल ने शेयर किया है। ग्रूवी नंबर की शुरुआत पवन और गरिमा द्वारा गार्डन में एक दूसरे के साथ नाचे से होती हैं।


गाने के अंदर पवन जैकेट और कुर्ते के साथ कैजुअल वियर में सबसे अच्छे लग रहे थे।  गाने में पवन और गरिमा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने लायक थी। दोनों फुट-टैपिंग गाने के साथ कदम मिलाते हुए आनंद ले रहे थे। वन सिंह ने गाने में मरून कलर का कुर्ता पहना है, वहीं गरिमा ने स्वर्ग से आई किसी अप्सरा की तरह के कपड़े पहने हुए हैं। वाइट कलर के धोती स्टाइल लहंगे और गोल्ड ज्वैलरी में गरीमा बहुत खूबसूरत लग रही है।

इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और रिलीज के बाद कुछ समय में ही गाने को 31 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में पवन सिंह और गरिमा की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। आप भी इस गाने का आनंद ले। 

<a href=https://youtube.com/embed/SkLK0wHQFSs?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/SkLK0wHQFSs/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

 मोनालिसा के डांस के दिवाने हुए लोग, सोशल मीडिया पर Video मचा रहा धूम


मोनालिसा का एक गाना सोशल मीडिया पर खुब धूम मचा रहा है. फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे है.भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छाया रहता है. हाल ही में भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा और इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने में खोसारी और मोनालिसा की धमाकेदार कैमिस्ट्री ने आग लगा दी है. वहीं इन दोनों कई स्टीमी सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं.


ये गाना है श्घड़ी में बजल बाटेश्, जो यूट्यूब पर ट्रेंडिग वीडियोज की लिस्ट में शुमार है. ये गाना है तो काफी पुराना लेकिन इतना जबरदस्त है कि आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ जाता है. इस गाने में मोनालिसा का हॉट अंदाज सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में मोनालिसा ने खेसारी के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए हैं. इस गाने के लिए मोनालिसा ने बिकिनी पहनकर पूल में भी बोल्ड अवतार दिखाया है.


मोनालिसा और खेसारी की हॉट कैमिस्ट्री ही कारण है कि ये गाना ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. बता दें कि ये गाना श्नागिनश् के एल्‍बम से है, जिसे जानी-मानी भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. गाने में मोनालिसा की बोल्डनेस के आगे खेसारी फीके नजर आ रहे हैं. मोनालिसा की यही बात उन्हें सभी सुपरस्टार्स से अलग बनाती है कि वो स्क्रीन पर आती हैं तो उनके आगे कोई टिक नहीं पाता है.