अमरोहा। जी डी टंडन सरस्वती विद्या मंदिर में 44वां वार्षिक खेलकूद समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस बार की थीम अभ्युदय 2025 रखी गई थी और ये आयोजन स्कूल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति और किकबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ राजीव त्यागी पहुंचे। उनके साथ स्कूल के चेयरमैन अजय टंडन, प्रबंधक अंजलि टंडन, डायरेक्टर अदिति टंडन, प्रिंसिपल राजेंद्र वर्मा, डॉ शिक्षा सरदाना और हेड मिस्ट्रेस जूही राज समेत हजारों अभिभावक मौजूद रहे। सबसे खास बात ये रही कि हर क्षेत्र में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा। ये नजारा महिला सशक्तिकरण की जीती-जागती मिसाल पेश कर रहा था बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर!
धूमधाम से हुआ शुभारंभ, मशाल जलाकर और परेड सलामी लेकर शुरू हुआ समारोह
समारोह का आगाज बेहद शानदार तरीके से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी ने स्कूल चेयरमैन अजय टंडन, प्रबंधक अंजलि टंडन, डायरेक्टर अदिति टंडन, प्रिंसिपल राजेंद्र वर्मा और डॉ शिक्षा सरदाना के साथ मिलकर स्पोर्ट्स मशाल जलाई। इसके बाद परेड की सलामी ली गई। छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट और विभिन्न ड्रिल दिखाकर सबका दिल जीत लिया। हजारों अभिभावक तालियां बजाते नहीं थक रहे थे।
बेटियों का कमाल, हर खेल में लड़कों से आगे रहीं छात्राएं
इस बार की स्पोर्ट्स मीट में सबसे बड़ी हाइलाइट रही छात्राओं का शानदार प्रदर्शन। चाहे दौड़ हो, जंपिंग हो या कोई टीम गेम दृ हर जगह बेटियां बेटों से अव्वल रहीं। अभिभावक और अतिथि ये देखकर खुश हो गए। ये न सिर्फ स्कूल की ट्रेनिंग का नतीजा है, बल्कि ये दिखाता है कि महिला सशक्तिकरण के बल पर भारत कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने सभी विनर्स को बधाई दी।
मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी का प्रेरक संबोधन, युवाओं को दिया खास मैसेज
मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी ने अपने संबोधन में युवाओं को बहुत प्रेरित किया। वे अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में दृ चाहे खेल हो, कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो या बोर्ड परीक्षा दृ हिस्सा लेना सबसे जरूरी है। जीत या हार से बड़ा भाग लेना है। क्योंकि या तो आप अच्छा करके जीत का जश्न मनाते हैं, या फिर सीखते हैं कि कहां कमी रह गई। हार नाम की कोई चीज नहीं होती दृ या तो जीतते हैं या सीखते हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि मोबाइल गेम्स की लत छोड़कर मैदान में उतरें। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, जहां 65ः से ज्यादा आबादी युवा है। इसी युवा शक्ति से भारत विश्व गुरु बनेगा और 2047 से पहले दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था। युवा शक्ति और अनुभव के मिश्रण से ये मुमकिन है।
डॉ त्यागी ने प्रधानमंत्री की ष्खेलो इंडियाष्, ष्फिट इंडियाष् और ष्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी खिलाओष् जैसी योजनाओं की तारीफ की। कहा कि इनकी वजह से आज भारत अंतरराष्ट्रीय पदक तालिका में मजबूत हो रहा है।
अतिथि का सम्मान और धन्यवाद
कार्यक्रम के अंत में स्कूल चेयरमैन अजय टंडन और प्रबंधक अंजलि टंडन ने मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी को बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया। प्रिंसिपल राजेंद्र वर्मा ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। ये समारोह न सिर्फ खेल का उत्सव था, बल्कि युवाओं को प्रेरणा देने वाला प्लेटफॉर्म भी। स्कूल की ये पहल सराहनीय है, जो बेटियों को आगे बढ़ाने और युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रही है।
- महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण तभी संभव है,जब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों : ऋतु खंडूड़ी भूषण
- उत्तराखण्ड में टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ सेवाएं एक क्रांतिकारी लेकर आई हैं बदलाव
- 19 minute 34 second viral video: 19 मिनट 34 सेकंड वाला वीडियो आपको पहुंचा सकता है जेल, जानें विस्तार से
- मुरादाबाद में नाबालिग से बदतमीजी करने वाला इब्राहिम गिरफ्तार, 50 हजार का है इनाम
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी