Muskan Baby के वीडियो ने रातोंरात मचा दिया तहलका

हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की लेटेस्ट स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में मुस्कान बेबी लाल सूट में नजर आ रही है। इस पांच मिनट के वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। 
 
 

Jagruk Youth News, 17 october 2024, Muskan Baby Dance के लटके-झटकों का जलवा ना सिर्फ रागिनी कार्यक्रमों में बल्कि यूट्यूब पर भी बखूबी बिखरा है। डांसर के गदर डांस मूव्स और हसीन लटके-झटके फैंस के पसीने छुड़ाते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में मुस्कान का लेटेस्ट डांस वीडियो (Dance Viral) भी इंटरनेट पर आते ही छा गया है।

 
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की लेटेस्ट स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में मुस्कान बेबी लाल सूट में नजर आ रही है। इस पांच मिनट के वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। 
इसमें मुस्कान हिंदी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। मुस्कान के पूरे डांस (Dance video) के दौरान लोगों की सिटि्टयां नहीं रूक रही है। साथ ही मुस्कान के डांस मूव्स (Dance Moves) लोगों के दिलों में तीर की तरह चुभ रहे है। 

मुस्कान बेबी के हर डांस शो में इस तरह का जलवा देखने को मिलता है। इनके स्टेज शो के दौरान हजारों की भीड़ पहुंचती है। ये वीडियो भी इसे प्रमाणित कर रहा है। मुस्कान बेबी स्टैज शो की भी लाखों रुपये फीस वसूल करती है। 


मुस्कान बेबी का गिनती हरियाणवी की टॉप डांसर्स (Top Dancer) में की जाती है।मुस्कान ने पिछले दो से तीन सालों में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। इसी की बदौलत आज हरियाणवी इंडस्ट्री में डांसर का बोलबाला है। सोशल मीडियो पर भी इस डांसर के लाखों चाहने वाले हैं। जैसे ही मुस्कान का कोई वीडियो आता है तो आते ही वायरल होने लग जाता है। मुस्कान के हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। अब तो लोग मुस्कान बेबी को दूसरी सपना कहने लगे हैं। सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान का डांस देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

Edited By SUNIL SINGH

यह भी पढ़ें- 

31 जिलों के लिए निकली आंगनवाड़ी में बंपर भर्ती