Video: अमिताभ बच्चन को याद आया गाना कजरा रे, ऐश्वर्या को लेकर कहीं बड़ी बात
Amitabh Bachchan Video: अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान अक्सर वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से और पुरानी फिल्मों के बारे में बात करते भी दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने ‘कजरा रे’ गाने का जिक्र किया। इस गाने में बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक और ऐश्वर्या राय भी थे।
अमिताभ बच्चन अपने शो में कंटेस्टेंट से सिर्फ सवाल-जवाब नहीं करते, बल्कि उन्हें अच्छे से एक्सप्लेन भी करते हैं। शो के नौवें एपिसोड में वो प्रतियोगी से बल्लीमारान को लेकर एक सवाल करते है। कंटेस्टेंट के जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरा रे’ को याद करते हैं।
बच्चन कहते हैं, “हमारी फिल्म का एक गाना था, आपने भी सुना होगा, उसमें हम तीनों थे३ तब ऐश्वर्या हमारी बहू नहीं थीं। अब बन गई हैं। गाने में बहू थीं, अभिषेक थे और हम थे।”इसके बाद वो कहते हैं, “गाने के बोल थे- तुमसे मिलना पुरानी दिल्ली में, छोड़ आए निशानी दिल्ली में३ बल्लीमारान से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में।” अमिताभ बताते हैं कि बल्लीमारान में नहर हुआ करत थी और नाविक जिस चप्पू से नांव चलाते थे, उसे बल्ली कहते थे। बल्ली के कारण ही उस जगह का नाम बल्लीमारान पड़ा।
अपनी बात पूरी करने के बाद बिग बी ने शो में कजरा रे सॉन्ग बजाने की रिक्वेस्ट की और उस गाने पर वो गुनगुनाते भी नजर आए। बात करें फिल्म बंटी और बबली की तो उसमें अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। ऐश्वर्या राय ने आइटम सॉन्ग ‘कजरा रे’ परफॉर्म किया था, जो सुपरहिट साबित हुआ। फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया था।
बंटी और बबली साल 2005 में रिलीज हुई थी और उस वक्त तक अभिषेक और ऐश की शादी नहीं हुई थी। साल 2007 में दोनों ने शादी की। करीब 4 साल बाद 2011 में कपल के घर में नन्हीं किलकारियां गूंजी, जिसका नाम उन्होंने आराध्या बच्चन रखा। आराध्या बच्चन अक्सर अपनी मां और फैमिली के साथ नजर आ जाती है।