Video: काजल राघवानी को देख पागल हुए खेसारी लाल यादव करने लगे ये काम…

Kajal Raghwani Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों टॉप लिस्ट में हैं।  भोजपुरी सिनेमा में कदम रखते ही खेसारी लाल यादव ने अपने पहले ही गाने से लोगों के दिलों में खास पहचान बना ली है. वहीं खेसारी लाल की फिल्मी जोड़ी में काजल राघवानी को लोग काफी पसंद करते हैं.
 

Kajal Raghwani Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों टॉप लिस्ट में हैं।  भोजपुरी सिनेमा में कदम रखते ही खेसारी लाल यादव ने अपने पहले ही गाने से लोगों के दिलों में खास पहचान बना ली है. वहीं खेसारी लाल की फिल्मी जोड़ी में काजल राघवानी को लोग काफी पसंद करते हैं.

लेकिन काफी समय से लोगों ने इन दोनों को फिल्मों में एक साथ नहीं देखा है और इन्हें एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि इन दिनों लोगों की पसंदीदा जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बंद कमरे में निरहुआ के साथ किया पलंगतोड़ रो'मांस

Bhojpuri New Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ का गानें को लोग खूब पसंद करते है । अगर वही सांग्स अगर मोनालिसा और आम्रपाली जैसी हॉट हसीना पर फिल्माया गया हो तो, भोजपुरिया दर्शक गानें को सुनने के लिए टूट पड़ते है । 

यह भी पढ़ें:

निरहुआ को देखकर दिवानी हुई अक्षरा सिंह, वीडियो देखकर दंग रहे जायेंगे आप

 तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाने पर किया गजब का डांस, 10 लाख ने देखी Video

सोशल मीडिया पर भोजपुरी सांग्स सुनने और देखने वाले करोड़ो में है । शादी विवाह , पार्टी फंक्शन में लोग बॉलीवुड सांग्स की जगह भोजपुरी सांग्स बजाना और सुन्ना ज्यादा पसंद करने लगे है । भोजपुरी गानें पर बने शार्ट वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड करते है ।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ का गानें को लोग खूब पसंद करते है । अगर वही सांग्स अगर मोनालिसा और आम्रपाली जैसी हॉट हसीना पर फिल्माया गया हो तो, भोजपुरिया दर्शक गानें को सुनने के लिए टूट पड़ते है ।

इतना ही नहीं, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मोनालिसा और आम्रपाली की जोड़ी के करोड़ो लोग दीवाने है । इस जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस काफी इंतज़ार भी करते है । फिल्म के दोनों के केमेस्ट्री पर, हॉट रोमांस पर लोग खूब सीटिया बजाते है, एन्जॉय करते है ।

निरहुआ के साथ आम्रपाली और मोनालिसा ने कई सारे फिल्मों में काम किया है । सोशल मीडिया पर आम्रपाली और मोनालिसा के साथ निरहुआ के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है । वीडियो में दोनों हॉट हसीना निरहुआ के साथ जबरदस्त तरीके के रोमांस कर रहे है

कभी मोनालिसा के साथ तो कभी आम्रपाली के साथ रोमांस करने के चक्कर में निरहुआ के पसीने छूट गए है । फिर भी निरहुआ ऐसी हॉट हसीनाओं को कहा छोड़ने वाले है । दोनों एक्ट्रेस के साथ खूब रोमांस के मजे ले रहे है ।

ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है । “माथा फेल हो गया” गाना का नाम है और इतना बोल्ड वीडियो देखकर गानें के बोल के तरह ही लोगों के माथा ने काम करना बंद कर दिया है । लोग निरहुवा, मोनालिसा और आम्रपाली के बोल्ड रोमांस देखकर इसी में खो गए है ।

यह भी पढ़ें:

 हरियाणवी गाने पर भाभी ने हरी साडी में किया जबरदस्त डांस

फिल्मी गाने पर मोनिका चौधरी ने रंग मंच में किया जोशीला डांस, देखे वीडियो