GT रोड पर बस और ट्रक की भिड़ंत,  23 सवारियां हुई जख्मी

कुरुक्षेत्रः GT जीटी रोड पर खानपुर कोलियां के नजदीक रोडवेज की बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई।
 

कुरुक्षेत्रः GT जीटी रोड पर खानपुर कोलियां के नजदीक रोडवेज की बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक आठ साल का बच्चा और चार महिलाओं समेत 23 सवारियां जख्मी हो गईं। मृतक की शिनाख्त 47 वर्षीय नरेंद्र कुमार निवासी बयानपुर जिला सोनीपत के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक सोनीपत डिपो की बस सुबह राजधानी दिल्ली से लुधियाना पंजाब के लिए चली थी। बस में 50 से अधिक सवारियां बैठी हुई थीं। दोपहर करीब डेढ़ बजे बस खानपुर कोलियां के नजदीक पहुंची तो बस के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक रोड के बीच में ब्रेक लगा दिए। इस कारण उसके पीछे आ रही रोडवेज की बस उससे टकरा गई। 

पुलिस ने बस और ट्रक में सवार लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने बस चालक नरेंद्र की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।