रोहतक में मेडिकल छात्रा के साथ खौफनाक हैवानियत
रोहतक : रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस के डेंटल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा ने एनाटॉमी विभाग के डॉक्टर पर उसका अपहरण कर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि छात्रा को एनाटॉमी विभाग में डॉक्टर मनिंदर पढ़ाई करवाता है। छात्र प्राची ने अपने शिक्षक डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि उसने उसका अपहरण किया और उसके साथ मारपीट की है। छात्रा का ट्रॉमा सेंटर में इलाज करने के बाद वहां से डिस्चार्ज कर दिया है।
आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच जारी है। यह भी पता चला है कि आरोपी डॉक्टर और छात्र आपस में कई महीने से एक दूसरे को जानते थे।