हरियाणा सरकार की कई योजनाओं से जनता को मिल रहा लाभ, जानें

​​​​​​​​​​​​​​

चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने गरीब लोगों के हित के लिये कई योजना चला रखी है। जिनका लाभ लेकर उनकी जिन्दगी में कई बदलाव आ रहे है।
 

Haryana News, चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने गरीब लोगों के हित के लिये कई योजना चला रखी है। जिनका लाभ लेकर उनकी जिन्दगी में कई बदलाव आ रहे है। किसान, मजदूरों, महिलाओं और छात्राओं के लिये योजना कल्याण कारी हो रही है। 

 किसान वर्ग के हित में 24 फसलों पर मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य 

 133 करोड़ 55 लाख रुपए तक आबियाना माफ। 

 46 लाख परिवारों को ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर। 

महिला उद्यमियों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक का ऋण। 

 अग्निवीरों को मिलेगा राज्य सरकार की नौकरियों में 10ः आरक्षण। 

 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को ₹6 लाख की बढ़ाकर ₹ 8 लाख किया। 

 पंचायती राज संस्थाओं और नगर पालिकाओं में ओबीसी-बी श्रेणी के लिए 5ः कोटा दिया। 


 लंबे समय से लंबित 7471 ज्ळज् की भर्ती को क्लियर कर युवाओं को दिया रोजगार 

 हरियाणा टीचर्स एलिजिबिल टेस्ट (भ्ज्म्ज्) को लाइफ टाइम के लिए किया वैलिड। 

 बिना पर्ची- बिना खर्ची के 1 लाख 40 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर दी नौकरी 


  हैप्पी कार्ड योजना के जरिए 1000 किलोमीटर तक फ्री यात्रा, करीब 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ 

 लाल डोरे को खत्म कर प्रापर्टी पर मिलेगा मालिकाना हक।