हरियाणा सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनायेगी

​​​​​​​

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस मेडिकल कॉलेज में कैंसर के उपचार के लिए अलग विंग भी शुरु की जाएगी। इसके लिए साथ लगती साढ़े पांच एकड़ भूमि मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महान संत सरसाई नाथ जी को नमन करते हुए सिरसा के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
 

Jagruk Youth News Desk, Chandigarh सिरसा । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सिरसा के संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।


मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस मेडिकल कॉलेज में कैंसर के उपचार के लिए अलग विंग भी शुरु की जाएगी। इसके लिए साथ लगती साढ़े पांच एकड़ भूमि मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महान संत सरसाई नाथ जी को नमन करते हुए सिरसा के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


21 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज की पूरी परियोजना पर लगभग 1,010 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च होंगे। यह कॉलेज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोगी होकर लौटेगा।