ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे ऑपरेशन को STF  की टीम ने ऐसे किया पूरा
 

 

Asad Ahmed Encounter:उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर के ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि 'माफियाओं को मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है. उमेशपाल हत्याकांड के मोस्ट वांटेड शूटर और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया. आज दोपहर 12:30 बजे असद के झांसी में छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी पर पुलिस की टीम वहां पहुंची, अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की इस दौरान असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर हो गया. उन्होंने कहा कि असद के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.

प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि ऐसी रिपोर्ट थी कि असद और गुलाम अतीक और अशरफ के काफिले और पुलिस की टीम पर हमला कर सकता है. 24 फरवरी वाले जैसे हमले का प्लान था, लेकिन हमारी तैयारी ऐसी थी कि वह हमला नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि पूरे ऑपरेशन को एसटीएफ की टीम ने पूरा किया है.