CM योगी ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
Jagruk Youth News Desk, Written By: Mubarik Husain, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें, जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि सबके साथ न्याय होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण की हिदायत दी। जमीन कब्जा करने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्से ना जाएं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
Published By:Mubarik Husain