देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट पंजाब के किसानों को मिलेगा
 

Punjab News : चंडीगढ़ में शुक्रवार को हुई इस मीटिंग के बाद उन्होंने ने एक प्रैसवार्ता करके बताया कि काफी अच्छे माहौल में किसान नेताओं के साथ मीटिंग हुई है।गन्ने की मांग को ध्यान में रखते किसानों से वादा किया गया है कि कुछ दिनों में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट मिलेगा। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट मिलेगा।
 

Punjab News : चंडीगढ़ में शुक्रवार को हुई इस मीटिंग के बाद उन्होंने ने एक प्रैसवार्ता करके बताया कि काफी अच्छे माहौल में किसान नेताओं के साथ मीटिंग हुई है।गन्ने की मांग को ध्यान में रखते किसानों से वादा किया गया है कि कुछ दिनों में गन्ने का सबसे ज्यादा रेट मिलेगा। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट मिलेगा।

आगामी दिनों में गन्ना काश्तकारों को खुशखबरी दी जाएगी। इस बैठक दौरान किसानों ने भरोसा दिलाया कि नेशनल हाईवे से धरना उठा लिया जाएगा। भगवंत मान ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुगर मिलों को 700 करोड़ रुपए दिए हैं।


हमारे पास 16 शुगर मिल हैं


जिनमें से केवल मिले ऐसी जिन्होंने किसानों का पैसा देना है। 14 शूगर मिलों का बकाया शून्य है। इनमें से एक धूरी शुगर मिल और दूसरी फगवाड़ा शुगर मिल ने बकाया देना है। इन शुगर मिलों के मालिकों की प्रॉपर्टी अटैच कर ली गई है। शीघ्र ही इन्हें बेचकर किसानों का पैसा दे दिया जाएगा।