UP BJP New president : उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? यह तस्वीर आने वाली 14 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे साफ हो जाएगी, दरअसल उत्तर प्रदेश भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना पूरा चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है इसी महीने नया प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय पर अपना कार्यभार संभाल लेगा. उत्तर प्रदेश चुनाव अधिकारी बीजेपी डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर जारी किया है. जिस तरह से बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना चुनाव कार्यक्रम जारी किया है और बड़े नेताओं की मौजूदगी में वह प्रक्रिया पूरी होनी है ऐसे में यह माना जा रहा है कि सिर्फ एक ही नामांकन होगा.
क्या है उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम
प्रदेश चुनाव अधिकारी बीजेपी डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक 13 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन होगा इसी दिन दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे के बीच नामांकन पत्र की जांच यानी स्क्रुटनी होगी 13 दिसंबर को ही शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे के बीच नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया होगी यानी अगर एक से ज्यादा नामांकन होते हैं और आम सहमति नहीं बन पाती है तो इस पूरी प्रक्रिया को अपनाना पड़ेगा लेकिन सबसे महत्वपूर्ण दिन यानी 14 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
कौन-कौन बड़ा नेता होगा शामिल
भारतीय जनता पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े के साथ प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी बनाए गए पीयूष गोयल खास तौर पर मौजूद रहेंगे इसके अलावा प्रदेश सह प्रभारी संजय भाटिया प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया मौजूदा भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल जी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे.
किसी एक नाम पर बन गई है आम सहमति
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद अभी तक किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बन पाई थी लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना चुनाव कार्यक्रम जारी किया है और बड़े नेताओं की मौजूदगी में वह प्रक्रिया पूरी होनी है ऐसे में यह माना जा रहा है कि सिर्फ एक ही नामांकन होगा और दूसरा कोई भी नामांकन नहीं होगा.
- Bjp-new-president-पंकज चौधरी ने संभाली यूपी BJP की कमान, योगी के बने विजय रथ का सारथी
- SIR फार्म भरने गया मृत युवक हुआ जिन्दा, पत्नी ने लगा दिया था डेथ सर्टिफिकेट
- संभल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनवा दिया पति का डेथ सर्टिफिकेट
- मुरादाबाद में इंस्टाग्राम स्टोरी ने बचा ली युवक की जान, रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था सुसाइड करने
- अमरोहा के इस स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने रचा इतिहास