Amroha News : अमरोहा। हाईवे पर जोया व नौगावां सादात में दो हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। पिता-पुत्र पितृ अमावस्या पर तिगरी से स्नान कर घर लौट रहे थे तो तीसरा मृतक भाइयों के साथ स्नान करने तिगरी जा रहा था। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रविवार को नौगावां व जोया में हुए हादसे
पहला हादसा नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार रात को गांव बांसखेड़ी के पास हुआ। क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी सगे भाई करतार सिंह, विजेंद्र, मुनिराज व परम सिंह रात टेम्पो में सवार होकर पितृ अमावस्या पर स्नान कर तिगरी जा रहे थे। जब उनका टेम्पो बांसखेड़ी गांव के सामने पहुंचा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में टेम्पो की टक्कर हो गई। हादसे में करतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा शेष तीनों भाई घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
पिता और पुत्र की मौत
वहीं दूसरा हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर कस्बा जोया में हुआ। मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर निवासी रामगोपाल सिंह (50) अपने बेटे हिमांशु (25) के साथ बाइक पर सवार होकर पितृ अमावस्या के मौके पर तिगरी से स्नान कर घर लौट रहे थे। जोया में पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत हो गई।