UP पुलिस ने 24 घंटे में बरामद किये भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के चोरी हुए जेवरात

 

Ayodhya News: एक होटल से भोजपुरी सिने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का चोरी गया सभी सामान बरामद हो गया. आम्रपाली दुबे ने कहा कि उन्हें  उम्मीद नहीं थी कि 24 घंटे के अंदर सभी सामान बरामद हो जाएगा. यहां तक कि एक लिपस्टिक भी गायब नहीं हुई. सभी के सभी सामान मिल गए. उन्होंने अयोध्या पुलिस को भी धन्यवाद दिया.


चोरी रामनगरी अयोध्या के एक होटल में हुई थी। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि अयोध्या धार्मिक नगरी है. यहां पर चोर श्रद्धालु बनकर पहुंचते हैं. धर्मशाला और होटल में उन्हें रुकने का मौका मिल जाता है. सीसीटीवी के सहारे तमिलनाडु के पिता-पुत्र चोर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से लगभग 25 लाख के आभूषण और आम्रपाली व उनकी मां का मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

दरअसल, कोतवाली नगर सिविल लाइन एरिया में होटल शाने अवध में कमरा नंबर 415 में आम्रपाली दुबे अपनी मां के साथ ठहरी हुई थी. रात में सोते समय अपना कमरा लॉक करना भूल गई और श्रद्धालु बनकर होटल में आया चोर उनका बैग और मोबाइल फोन उठाकर चंपत हो गया था. सीसी टीवी फुटेज के सहारे अयोध्या पुलिस ने चोर को तलाशना शुरू किया.

CCTV फुटेज में दिखा कि एक चोर अपने माथे पर चंदन लगाए हुए घूम रहा था. पुलिस ने आनन-फानन में कई टीम बनाकर गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को 24 नवंबर को सुबह 9:00 बजे चोरी की खबर दी गई थी और 25 नवंबर की सुबह 8रू00 बजे आम्रपाली दुबे को फोन कर दिया गया कि उनका सारा सामान बरामद हो गया है और चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने पहुंची थी. ग्रामीण क्षेत्र रसूलाबाद के आसपास उनकी शूटिंग चल रही थी और वह होटल शाने अवध में ठहरी हुई थी. तभी उनके कमरे से उनका 25 लाख का आभूषण और मोबाइल फोन चोरी हो गया था.