Amroha News: शिक्षाविदों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
 

Amroha News :  श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में सातदिवसीय ’’शिक्षक विकास कार्यशाला’’ के तीसरे दिन देश के जाने माने विख्यात शिक्षाविदों ने शिक्षको को देश का भाग्य निर्माता बताते हुए राष्ट्रीय एवं वैश्विक जरूरतों के मुताबिक पहले खुद को अपग्रेड करते हुए श्रेष्ठ युवा पीढी तैयार करने पर जोर दिया। समूह चैयरमेन एविं वख्यात शिक्षाविद डॉ0 सुधीर गिरि ने सम्मानित शिक्षको को समय की जरूरतो एवं लेटेस्ट तकनीको के उपयोग द्वारा भारत में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानो को ’’सेन्टर ऑफ एक्सीलैन्स’’ बनाने का आवहृन किया। 
 

Amroha News :  श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में सातदिवसीय ’’शिक्षक विकास कार्यशाला’’ के तीसरे दिन देश के जाने माने विख्यात शिक्षाविदों ने शिक्षको को देश का भाग्य निर्माता बताते हुए राष्ट्रीय एवं वैश्विक जरूरतों के मुताबिक पहले खुद को अपग्रेड करते हुए श्रेष्ठ युवा पीढी तैयार करने पर जोर दिया। समूह चैयरमेन एविं वख्यात शिक्षाविद डॉ0 सुधीर गिरि ने सम्मानित शिक्षको को समय की जरूरतो एवं लेटेस्ट तकनीको के उपयोग द्वारा भारत में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानो को ’’सेन्टर ऑफ एक्सीलैन्स’’ बनाने का आवहृन किया। 


श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में सातदिवसीय ’’फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम’’ (एफ0डी0पी0) के तीसरे दिन का शुभारम्भ समूह चैयरमेन डॉ0 सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि एआईसीटीई के पूर्व चैयरमेन प्रो0 आर0एस0 निर्जर, प्रधान सलाहकार प्रो0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी आदि माँ सरस्वती की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

यह भी पढ़ें:

 हरियाणवी गाने पर भाभी ने हरी साडी में किया जबरदस्त डांस

फिल्मी गाने पर मोनिका चौधरी ने रंग मंच में किया जोशीला डांस, देखे वीडियो

इस अवसर पर कुलपति प्रो0 राकेश यादव, डॉ0 पीयूष पाण्डेय, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ 0 एल0एस0 रावत, डॉ0 सी0पी0 सिंह, डॉ0 तेजपाल सिंह, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, डॉ0 राहुल, डॉ0 ओमप्रकाश, डॉ0 अश्विन, डॉ0 दिव्या गिरिधर, डॉ0 ज्योति िंसंह, डॉ0 वर्षा यादव, डॉ0 अनिल जायसवाल, डॉ0 उमा मिश्रा, डॉ0 राजवर्द्धन, डॉ0 दिनेश कुमार गौतम, डॉ0 स्नेहलता, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, संजीव राय, मेरठ परिसर से प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।