Amroha News : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक की मौत, 24 दिन पहले हुई थी शादी

Amroha News अमरोहा। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतक की 24 दिन पहले ही शादी हुई थी।
 

Amroha News : अमरोहा। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतक की 24 दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसस आदमपुर थाना क्षेत्र में संभल मार्ग पर हुआ। गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

 

पूरा मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के सौधन मार्ग का है। यहां रविवार को आदमपुर के मोहल्ला लाल कुआं निवासी कोमल (19) अपने साथी लव कुश के साथ बाइक पर सवार होकर खेतों की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक आदमपुर-सौधन मार्ग पर गांव बांगड़पुर के नजदीक पहुंची तो अचानक सौधन की तरफ से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि उसका साथी लव कुश घायल हो गया।

 

मृतक युवक की 14 जुलाई को हुई थी शादी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंचे परिजन तथा ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक युवक की 14 जुलाई को इसी थाना क्षेत्र के गांव तिगरिया नादिर शाह निवासी भारती के साथ शादी हुई थी। वह अपने पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बांटता था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।


आदमपुर थाना अध्यक्ष का क्या है मामले में कहना आदमपुर थाना अध्यक्ष शोकेंद्र सिंह बालियान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।