Amroha News ​​​​​​​: युवा शक्ति से भारत बनेगा विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र
 

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के डा. सी.वी.रमन सभागार में विकसित भारत@2047 के तहत ‘युवा मतदाता संवाद, सदस्यता अभियान’ समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री के.पी. मलिक, भाजपा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया |
 

Jagruk Youth News, 10 october 2024-Amroha News ,  Amroha News अमरोहा। श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में ‘विकसित भारत @2047’ मिशन के तहत राष्ट्र विकास में युवाओं की भूमिका ‘युवा मतदाता संवाद एवं स्वैच्छिक सदस्यता समारोह’ का शानदार आयोजन किया, जिसमे मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के.पी.मलिक ने ‘विकसित भारत अभियान’ में युवाओं की भूमिका को सर्वोच्च बताते हुए युवा शक्ति के दम पर भारत को फिर से दुनिया का सिरमौर बनाने की शपथ दिलाई।

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के डा. सी.वी.रमन सभागार में विकसित भारत@2047 के तहत ‘युवा मतदाता संवाद, सदस्यता अभियान’ समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री के.पी. मलिक, भाजपा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया |


-अपने सम्बोधन में युवा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री के.पी. मलिक ने कहा कि आने वाले कल में युवा शक्ति के बल पर ना सिर्फ विकसित भारत @2047 का सपना पुरा होगा, बल्कि यह देश फिर से दुनिया का सिरमौर बनेगा | उन्होंने उपस्थित युवाओं को देश सेवा की शपथ दिलाते हुए सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया | उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना के साथ आगे बढ़े | 


इस अवसर पर कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, भाजपा नेता हिमांशु त्यागी, वीरेन्द्र चौधरी, सुमित चौधरी, डा. दिव्या गिरधर, डा. टी.पी.सिंह, डा. ज्योति सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा, अरुण गोस्वामी मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे |

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 

Budh Nakshatra Gochar : इन राशियों की अचानक पलटेगी किस्मत, बढ़ेगा बैंक बैलेंस

Saving Schemes : महिलाएं करें 100 रुपये की सेविंग, सरकार देगी लाखों

बाप रे बाप अचानक इतना महंगा हुआ टमाटर