अमरोहा में डेंगू का कहर, जिले में 13 डेंगू और बुखार के मिले 298 मरीज
 

 

अमरोहा। जागरूक यूथ न्यूज 

मौसम में बदलाव के बाद वायरल बुखार के साथ जिले में डेंगू और बुखार तेजी से पांव पसार रहा है। जनपद में 13 और डेंगू के मरीज मिले हैं। जबकि बुखार के 298 मरीज सामने आए।जनपद में तेजी से डेंगू और बुखार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। गांव-गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी है और कैंप लगाकर निशुल्क दवाई का वितरण कर रही है। इसी कड़ी में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मंगलवार को कुल 3567 मरीज देखे गए।

इनमें बुखार के 298, डेंगू के 13, टाइफाइड के 7 और डायरिया के 29 मरीज मिले हैं। वहीं कोविड-19 जांच को 1332 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। इन आंकड़ों की पुष्टि सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने की है। सीएमओ ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को सलाह दी जा रही है कि दिन के समय पूरे कपड़े पहने, अपने आसपास पानी जमा न होने दें, नियमित रूप से सफाई करते रहें। बुखार की शिकायत होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से दवाई लें। दो दिन से अधिक बुखार आने पर जांच जरूर करा लें।