शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति पी रही दूध, दूध-कटोरी और चम्मच लेकर मंदिर दौड़े श्रद्धालु

Amroha News:बीते कई दिनों से जपनद के अलग-अलग क्षेत्रों में शिव मंदिर में दूध पीते नंदी की खबरें वायरल हो रही है.
 

Amroha News: बीते कई दिनों से जपनद के अलग-अलग क्षेत्रों में शिव मंदिर में दूध पीते नंदी की खबरें वायरल हो रही है. डिडौली कोतवाली क्षेत्र के शिव मंदिर पर बीते सोमवार को दूध पीने का भक्तों ने दावा किया था. नौगावा सादात थाना क्षेत्र के गांव उमरी जानिव गर्व के शिव मंदिर में दूध पीते नंदी की प्रतिमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में नंदी की मूर्ति को दूध पिलाते लोग दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. नंदी बाबा के दूध पीने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो है.


नौगावां सदाता थाना क्षेत्र के गांव उमरी जानिव गर्व के शिवमंदिर में भक्त प्रतिदिन की भांति दर्शन करने पहुंचे थे. जब मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी की प्रतिमा पर जल चढ़ाने पहुंचे तो वहां के लोगों ने बताया कि जल नंदी ने पी लिया. फिर यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से जल व दूध लाकर नंदी को पिलाने लगे. जहां एक तरफ लोग चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं.

आस्था से जोड़ कर देख रहे लोग


नंदी के दूध पीने के वायरल वीडियो को लोग हिन्दू देव भगवान भोलेनाथ की कृपा मान रहे हैं. सावन के पवित्र महीने में ऐसी घटना का होना हिन्दू धर्म के लोग चमत्कार मान रहे हैं. बताया जाता है कि रोज की तरह शाम की आरती होने के बाद लोगों ने चरणामृत चढ़ाया, तो पता चला कि नंदी की प्रतिमा ने उसे पी लिया. इसके बाद यहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई और लोग अपने-अपने घरों से दूध लाकर पिलाने लगे. दूध पीते हुए नंदी की प्रतिमा का किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

कई शहरों की वीडियो हो रही है वायरल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मध्य प्रदेस के भिंड का भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. इन दोनों जगहों पर लोगों ने दावा किया था कि शिवमंदिर में स्थापित नंदी बाबा की मूर्ति दूध और जल पी रही है. लोगों ने इन दोनों जगहों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे. ये दोनों खबरें विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

हरदोई के शिवमंदिर में भी भक्तों न पिलाया दूध

हरदोई मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर कस्बा पाली की है. यहां के शिवमंदिर में भक्त प्रतिदिन की भांति दर्शन करने पहुंचे थे. मगर जब मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी की प्रतिमा पर जल चढ़ाने पहुंचे तो वहां के लोगों ने बताया कि जल नंदी ने पी लिया. फिर यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से जल व दूध लाकर नंदी को पिलाने लगे. जहां एक तरफ लोग चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/RvKafeifQbI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/RvKafeifQbI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">