संभल में बीच सड़क पर छात्रा को कर रह थे प्रपोज, पुलिस ने सिखाया सबक

चंदौसी थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। यहां दो छात्राएं कोचिंग के लिए जा रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी राह रोकी। एक युवक ने छात्रा को अंगूठी देने की कोशिश की, जिसका छात्रा ने विरोध किया। इसके बाद युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया।

 

Jagruk Youth News Desk, Amroha  , Written By: Mubarik Husainसंभल बाइक सवार युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे थे। छात्रा ने शोर मचा दिया। मौके पर जमा भीड़ ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। 


 जिले के चंदौसी की आवास विकास कॉलोनी में कोचिंग से लौट रही छात्रा से बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

चंदौसी थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। यहां दो छात्राएं कोचिंग के लिए जा रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी राह रोकी। एक युवक ने छात्रा को अंगूठी देने की कोशिश की, जिसका छात्रा ने विरोध किया। इसके बाद युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया।


इस मामले में प्रभारी निरीक्षक रेनू रानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Published By:Mubarik Husain