संभल न्यूज : नरौरा गंगा से निकलकर पुल के समीप पहुंचा मगरमच्छ, Video वायरल
May 30, 2024, 08:48 IST
संभल न्यूज : बुलंदशहर और संभल को जोड़ने वाले नराैरा गंगा बैराज पर पुल के समीप बुधवार को एक मगरमच्छ पहुंच गया। जिसे देखते ही लोगाें की भीड़ जुट गई। शोरशाराबा सुनकर मगरमच्छ ने रेलिंग पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह गिर गया।
इसी बीच वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बमुश्किल टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा। जिसके बाद उसे नहर में छोड़ दिया। यहां मौजूद लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं विभाग विभाग की टीम ने गंगा किनारे गांव के लोगों से आह्नान किया कि कहीं मगरमच्छ दिखे तो तुरंत सूचना दें। गंगा किनारे संभल की सीमा में झील में भी काफी तादाद में मगरमच्छ है। बीते दिनों एक मगरमच्छ गुन्नौर नाले तक पहुंच गया था।