Bc sakhi recruitment 2022: ग्राम पंचायतों में निकली BC सखी की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

रिक्त ग्राम पंचायतों में 3534 पदों पर पूने भर्ती शुरू की है
 
बीसी सखी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित बैंक, जिन्हे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध किया गया है। इनका मुख्य काम ग्रामीणों तक बैंकिग सेवाओं को पहुंचाना है। इस ग्रामीण क्षेत्र में वित्तय लेन-देन सुगम होगा। साथ ग्रामीणों के खाते भी खोल सकते है।

लखनऊ। यूपी up सरकार ने बीते साल प्रदेश में गांव-गांव में बैंकिग सेवा Banking service पहुंचे के लिये बीसी Bc सखी की भर्ती निकाली थी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान रिक्त ग्राम पंचायतों में 3534 पदों पर पूने भर्ती शुरू की है। आवेदन आप आपने मोबाइल एप mobile app से कर सकते है। जिसकी अंतिम दिनांक 10 जून 2022 है। जिन ग्राम पंचायतों में रिक्तियां निकली है। वहीं की महिला ही आवेदन कर सकती है।

बीसी BC सखी क्या है-

बीसी सखी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया Reserve Bank Of India द्वारा संचालित बैंक, जिन्हे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission) से सम्बद्ध किया गया है। इनका मुख्य काम ग्रामीणों तक बैंकिग सेवाओं को पहुंचाना है। इस ग्रामीण क्षेत्र में वित्तय लेन-देन सुगम होगा। साथ ग्रामीणों के खाते भी खोल सकते है।

बीसी BC सखी में आवेदन कौन कर सकता है-

ग्राम पंचायत में संचलित स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो। मोबाइल चलाने वे सीखने में रूचि रखती हों। न्यूनतम शिक्षा 10वीं पास हों, उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष हो। आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहां के लिये आवेदन किया हो।

कैसे करें आवेदन-

अपने मोबाइल के गुगल प्ले स्टोर से यूपी बीसी सखी एप को डाउनलोड करें। आवेदन करते समय स्वंय के मोबाइल फोन ही डाले ताकि ओटीपी द्वारा सही सत्यापन हो सके। एक से ज्यादा आवेदन ना करें नहीं तो अस्वीकार किया जाऐंगा। किसी भी जानकारी के लिये बीसी सखी कॉल सेंटर पर फोन करें-0522 2724611

आपनी ग्राम पंचायतों की सूची इस लिंक पर क्लिक करें www.upsrlm.org/vaccantgp