यूपी में 4379 रिक्त ग्राम पंचायतों में निकली बीसी सखी की भर्ती, ऐसे करें चेक
 

 

 लखनऊ: यूपी सरकार ने बीते साल प्रदेश में गांव-गांव में बैंकिग सेवा पहुंचे के लिये बीसी सखी की भर्ती निकाली थी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान रिक्त ग्राम पंचायतों में 4379 पदों पर पूने भर्ती शुरू की है। आवेदन आप आपने मोबाइल एप से कर सकते है। जिसकी अंतिम दिनांक 5 नवंबर 2021 है। जिन ग्राम पंचायतों में रिक्तियां निकली है। वहीं की महिला ही आवेदन कर सकती है। 


बीसी सखी क्या है-


बीसी सखी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित बैंक, जिन्हे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध किया गया है। इनका मुख्य काम ग्रामीणों तक बैंकिग सेवाओं को पहुंचाना है। इस ग्रामीण क्षेत्र में वित्तय लेन-देन सुगम होगा। साथ ग्रामीणों के खाते भी खोल सकते है। 


बीसी सखी में आवेदन कौन कर सकता है-

ग्राम पंचायत में संचलित स्वयं सहायता समूह की सदस्य हो। मोबाइल चलाने वे सीखने में रूचि रखती हों। न्यूनतम शिक्षा 10वीं पास हों, उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष हो। आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की रहने वाली हो जहां के लिये आवेदन किया हो। 


कैसे करें आवेदन-


अपने मोबाइल के गुगल प्ले स्टोर से यूपी बीसी सखी एप को डाउनलोड करें। आवेदन करते समय स्वंय के मोबाइल फोन ही डाले ताकि ओटीपी द्वारा सही सत्यापन हो सके। एक से ज्यादा आवेदन ना करें नहीं तो अस्वीकार किया जाऐंगा।  किसी भी जानकारी के लिये बीसी सखी कॉल सेंटर पर फोन करें-0522 2724611
आपनी ग्राम पंचायतों की सूची इस लिंक पर क्लिक करें- www.upsrlm.org/vaccantgp