Success story: अफ़सर बनकर पहुंची बेटी को पिता ने दिया चार्ज

 

कर्नाटक के सब इंस्पेक्टर बी.एस वेंकटेश का ये ख्वाब पूरा हो गया. कर्नाटक के मंड्या सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन में बी.एस वेंकटेश ने जब थाने का चार्ज दूसरे पुलिसवाले को दिया तब उनके चेहरे पर गर्व साफ़ झलक रहा था. वेंकटेश ने जिस अफ़सर को हैंडओर दिया वो कोई और नहीं, उनकी बेटी बी.एस. वर्षा हैं.

जानकारी के अनुसार, बी.एस. वेंकटेश ने 2010 में सेना के पूर्व जवानों को मिलने वाले एक्स-सर्विसमैन कोटा के तहत पुलिस सेवा जॉइन की. वेंकटेश ने 1990 से 2006 तक सेना में सेवा दी. वो कई सालों तक चीन, पाकिस्तान सीमा पर पोस्टेड थे.


वी.एस. वेंकटेश को ज़िन्दगी की बहुत बड़ी खुशी तब मिली तब उनकी बेटी बी.एस. वर्षा भी सब इंस्पेक्टर बन गईं. 2022 बैच की पुलिस अफ़सर वर्षा ने पहले ही प्रयास में पुलिस फ़ोर्स परीक्षा जॉइन कर ली थी.

बीते मंगलवार को वर्षा ने अपने पिता से ही पुलिस स्टेशन का चार्ज लिया. ये पिता और बेटी के लिए काफ़ी भावुक पल था. पिता बी.एस.वेंकटेश ने फूलों का गुलदस्ता देकर बेटी वर्षा का स्वागत किया. ये वर्षा की पहली पोस्टिंग है.

Deccan Herald की रिपोर्ट के अनुसार वर्षा ने इकोनॉमिक्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने कलाबुर्गी से पुलिस ट्रेनिंग पूरी की है. मैसूर ज़िले के हुन्सुर और पेरियापटना थाने में उन्होंने बतौर प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर ड्यूटी की थी. विधान सभा चुनाव के दौरान उनकी पोस्टिंग पश्चिम मंड्या में हुई थी.

वर्षा ने चार्ज लेते हुए कहा कि उनके लिए पिता ही सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. वहीं कॉप वेंकटेश को अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटी ने मेहनत से गर्व करने की वजह दी है. वेंकटेश का ट्रांसफ़र मंड्या के एसपी ऑफ़िस में हुआ है.