Amroha News : अमरोहा। जनपद अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार आज से पोषण पखबाड़ा शुरू हो रहा है जो 08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा।
इसमें मुख्यताः 04 थीम है जिसमें यह है कि 1000 दिन जो किसी भी महिला के लिये गर्भधारण से लेकर उसका बच्चा 02 साल को हो जाये तो उसके लिये कितना महत्वपूर्ण है यह महत्व समझाने के लिये आज यह रैली कलेक्ट्रेट से निकाली गई है। बताया इस रैली के माध्यम से हम सभी लोगो में जागरूक करना चाहते हैं कि वो महिलाओं के स्वास्थ्य का व उसके नवजात बच्चे का ध्यान रखे। कहा जो एनिमिक महिलायें होती है जिसकी बजह से हायरस प्रेग्नेंसी होती है उसका भी ध्यान रखे।
साथ ही जो हमारे कुपोषित बच्चे है। उनको एनआरसी में भर्ती करने का लक्ष्य रहेगा, जिसमें वो सुपोषित होकर निकले और यह भी ध्यान रखा जायेगा की 02 वर्ष तक बच्चे का टीकाकरण और जो इंजेक्शन लगते हैं विभिन्न ड्यूरेशन पर लगते रहतें है उनको वो ससमय लगे ताकि वह स्वस्थ्य जीवन जियें। कहा कि इस रैली के माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि जो 1000 दिन तक जो अपने घर की गर्भधात्री महिलायें हो उनका ध्यान रखा जाये । जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अभियान से संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें लापरवाही किसी भी स्तर पर ना हो पोषण अभियान से संबंधित प्रत्येक दिवस पर अलग-अलग थीम पर की जाने वाली गतिविधियों का विधिवत आयोजन करें और जन सामान्य को लाभ पहुंचाएं ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी संजीव कुमार और बड़ी संख्या में जनपद अमरोहा की विभिन्न विकास खंडों की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिकाएं मौजूद रही ।