Amroha News : DPRO ने ड्यूटी पर अनुपस्थित चल रहे 4 सफाई कर्मचारियों को किया निलंबित

Jagruk Yoth News, Amroha News : अमरोहा। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। वही ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी सरकार के अभियान पर पलीता लग रहे हैं। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया ने ड्यूटी पर अनुपस्थित कर सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

वही जानकारी के अनुसार जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायत में फॉगिंग मच्छरों की दवाइयां को छिड़काव कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी से पूरे दिन गायब रहते हैं। वही विकासखंड गंगेश्वरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत माटीपुरा में तैनात सफाई कर्मचारी सुरेंद्र सिंह पुत्र छतर सिंह ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे, साथ ही ग्राम पंचायत मलकपुर मु. में भोलू पुत्र मुकेश, ग्राम पंचायत सकरौली में रामगोपाल पुत्र रामाश्रय ओर ब्लॉक गजरौला क्षेत्र की ग्राम पंचायत सादुल्लेपुर में तेजपाल सिंह पुत्र पतराम सिंह चार सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए।

वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया ने कार्यवाही करते हुए करते हुए चार सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया है कि यह चारों सफाई कर्मचारी अपने कार्य स्थल से बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी की बड़ी कार्यवाही से सफाई कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

Leave a Comment