सोमवार को मां दुर्गा जी की पूजा करने से धनलाभ के साथ पूरी होती है मनोकामना, करें ये काम

ऐसे में मां दुर्गा की आरती, जय अम्बे गौरी मैया जय अम्बे गौरी पढ़ कर अपनी पूजा को संमपन्न कर सकते हैं।
 
mata

Photo Credit:

नई दिल्ली। अपनी मनोकामना पूरी करनी हो या आर्थिक स्थिीत कमजोर हो तो माता दुर्गा जी की सोमवार को पूजा करने से सभी कार्य पूर्ण हो जाते है। सोमवार के प्रातकाल मां दुर्गा की आरती करने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। यही नहीं, आम दिनों में भी पूजा के दौरान इस आरती की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में मां दुर्गा की आरती, जय अम्बे गौरी मैया जय अम्बे गौरी पढ़ कर अपनी पूजा को संमपन्न कर सकते हैं। धनलाभ पाने के लिये प्रत्येक माह के सोमवार को माता दुर्गा जी की पूजा करने चाहिए। अगर ये भी नहीं कर सकते तो धूपवती लगाकर माता दुर्गा जी की आरती करले। 


दुर्गा जी की आरती:


ॐ जय अम्बे गौरी...
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी ।

तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को ।

उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै ।

रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी ।

सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती ।

कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती ।

धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥


ॐ जय अम्बे गौरी..॥

चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे ।

मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी ।

आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों ।

बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता,

भक्तन की दुख हरता । सुख संपति करता ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

भुजा चार अति शोभित, खडग खप्पर धारी ।

मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती ।

श्रीमालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योती ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

श्री अंबेजी की आरति, जो कोइ नर गावे ।

कहत शिवानंद स्वामी, सुख-संपति पावे ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी ।

From Around the web