पुलिस की जांच में मुस्कान-साहिल ने किये 2 नए खुलासे, जानें

मेरठ । सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं पुलिस की जांच में अब एक नया खुलासा हुआ है। मेरठ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल और मुस्कान ने पूछताछ में बताया कि इन दोनों ने सौरभ का गला रेतकर सिर को धड़ से अलग इसलिए किया ताकि सिर अलग हो जाएगा तो बॉडी की पहचान नहीं हो पाएगी।

साथ ही इन दोनों ने हाथों की कलाई इसलिए काटी ताकि पहचान करने के लिए अगर पुलिस कोशिश करे तो फिंगर प्रिंट से पहचान न कर पाए। मेरठ पुलिस इस खुलासे को जानकर हैरान है कि कोई शख्स इतना सोच-समझकर इस खौफनाक वारदात को कैसे अंजाम दे सकता है?

जांच में हुए कई खुलासे

बता दें कि सौरभ मर्डर केस में पुलिस को कई सबूत मिले हैं। फोरेंसिक टीम को चादर और तकिए पर खून के निशान मिले हैं। साथ ही बाथरूम की टाइल्स और नल पर भी खून के छींटें मिले। यही नहीं, सौरभ और मुस्कान के कमरे में एक सूटकेस भी मौजूद था, जिसमें इन्होंने शव को डालने की कोशिश की थी। हालांकि सौरभ की लाश सूटकेस में नहीं आ सकी, जिसके बाद दोनों ने लाश के टुकड़े किए और इसे सीमेंट में घोलकर ड्रम में भर दिया।

जांच में जुटी टीम

बता दें कि मेरठ के जिस घर में सौरभ का कत्ल हुआ यानी हत्या वाले कमरे से लेकर जिस बेड पर उसकी हत्या की गई, जिस बाथरूम में बॉडी के पार्ट्स किए गए, जहां पर ड्रम मिला था, उस पूरे क्राइम सीन से फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। जांच के नमूनों को थ्ैस् लैब में भेजा गया है। इन सबूतों में बेड की चादर, बेड पर मिला मिक्सी जार, बाथरूम में मिले खून के निशान, मुस्कान का हैंडबैग, सूटकेस, कपड़े और कागजात शामिल हैं।

Leave a Comment