CM ने हरियाणा बागवानी’ पत्रिका का किया विमोचन

घरौंडा : CM मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घरौंडा में आयोजित 11वें मेगा सब्जी एक्सपो 2025 के समापन समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की आय बढ़ाने के प्रति गंभीर है। इस साल कृषि बजट में 19.2% की वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री ने घरौंडा के इंडो-इजरायल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में होस्टल व सेमिनार हॉल बनाने की घोषणा की। 74 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर कृषि क्षेत्र में उनके योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने ‘हरियाणा बागवानी’ पत्रिका का विमोचन व किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2025-26 के बजट में देसी गाय की खरीद के लिए अनुदान राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने का प्रस्ताव किया। प्रधानमंत्री मोदी के ‘Per Drop-More Crop’ सिद्धांत के तहत किसान ड्रिप सिंचाई, फव्वारा सिंचाई व मल्चिंग का उपयोग कर रहे हैं।

नायब सिंह सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि किसानों को खेती प्रक्रिया में हर कदम पर मदद मिले, यानि बुवाई से पहले और बुवाई के बाद भी और फसल कटाई के बाद भी। इसी सोच पर चलते हुए सरकार कई तरह की रियायतें व सुविधाएं दे रही है।

Leave a Comment