Akshara Singh ने पवन सिंह के साथ लगाए ठुमके, Video हो रहा वायरल ​​​​​​​

 Akshara Singh Dance Video,  भोजपुरी फिल्म 'सत्या' के एक गाने 'हमहू जवान बनी' का वीडियो (bhojpuri romantic video) यूट्यूब पर खूब सारी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी पार्क में बहुत ही रोमांटिक डांस करती नजर आ रही है।

 
Akshara Singh Viral Dance Video 08 oct 2024

Jagruk Youth News, 8 october 2024, New Delhi,  Akshara Singh Dance : भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Akshara Singh Viral Dance Video) की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पवन सिंह एक ऐसे स्टार हैं, प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सोशल लाइफ में भी बेहतरीन काम करके सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

 भोजपुरी फिल्म 'सत्या' के एक गाने 'हमहू जवान बनी' का वीडियो (bhojpuri romantic video) यूट्यूब पर खूब सारी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी पार्क में बहुत ही रोमांटिक डांस करती नजर आ रही है।

बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी पवन सिंह (bhojpuri actors Pawan Singh) और अक्षरा सिंह की जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तरह सुपरहिट थी। लोग इन दोनों की अदाकारी के दीवाने थे। बाद में इन दोनों के बीच पता नहीं ऐसी क्या दिक्कत आई कि इनको एक साथ स्क्रीन पर नहीं देखा गया। लेकिन जब तक इन दोनों ने एक साथ काम किया तब तक लोग केवल इन दोनों को ही देखना पसंद करते थे। 


फैंस आज भी पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Akshara Singh Dance) को एक साथ देखने के लिए तरस रहे हैं। लेकिन यूट्यूब पर इनके पुराने वीडियो आमतौर पर वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखकर फैंस को थोड़ी सी राहत मिल जाती है। आजकल भी इन दोनों के एक वीडियो ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। इस वीडियो में भोजपुरी फिल्म 'सत्या' के गाने नाम 'हमहू जवान बनी' (Hamhu Jawan Bani Song) पर पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी पार्क में रोमांटिक अदाओं के साथ फैंस के दिलों में आग लगा रही है।

इस वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह को पार्क में लाइटों की रोशनी के बीच गजब के ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो (bhojpuri video) में धमाकेदार डांस के साथ-साथ उनका रोमांटिक और नशीला अंदाज फैंस के दिलों में तीर की तरह चुभ रहा है। 

Edited By  Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Budh Nakshatra Gochar : इन राशियों की अचानक पलटेगी किस्मत, बढ़ेगा बैंक बैलेंस

Saving Schemes : महिलाएं करें 100 रुपये की सेविंग, सरकार देगी लाखों

बाप रे बाप अचानक इतना महंगा हुआ टमाटर

From Around the web