e-paper -jagruk youth news 09 april 2025

e-paper -jagruk youth news 09 april 2025

amroha 1
अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जलजीवन मिशन की हर घर जल योजना की समीक्षा किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कार्य दाई संस्थाओं से एक एक करके पूर्ण हो गयी परियोंजनाओं पानी की सप्लाई ओवर हेड टैंक का निर्माण पाइप लाइन नल कलेक्शन तोड़ी गयी रोड की मरम्मत टंकी निर्माण सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली । 

 

amroha
 जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बन्दों बस्त अधिकारी चकबन्दी अधिकारी सहायक चकबन्दी अधिकारी लेखपाल राजस्व निरीक्षक के साथ की गई ।

जनपद अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार आज से पोषण पखबाड़ा शुरू हो रहा है जो 08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा।

 

amroha
 श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में ‘सामाजिक समता से राष्ट्र विकास’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया | इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए देश के जाने-माने समाजशास्त्री, सर्वश्रेष्ठ पार्लियामेंट्री सम्मान एवं भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पदमभूषण’ से विभूषित पूर्व केंद्रीय कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, भूतल परिवहन एवं कृषि मंत्री भारत सरकार   हुकुमदेव नारायण जी ने कहा कि जाति, धर्म, वर्ण, भाषा संस्कृति एवं रुढ़िवादी परम्पराओं से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द के साथ निःस्वार्थ रूप से देश एवं मानवता के लिए त्याग करने से ही विकसित भारत एवं अखण्ड भारत का सपना साकार होगा |

 

 

Leave a Comment