Bhojpuri Dance:पवन सिंह और मोनालिसा ने डांस के दौरन किया की धुआंधार रो'मांस, Video देखकर शर्म से चूर हुए फैंस

पटना। Bhojpuri Dance:भोजपुरी की एक्टर मोनालिसा और पवन सिंह का एक गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैैं. अक्सर ये अदाकारा अपनी हॉट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती है, जिन्हे फैंस खूब पसंद करते हैं. मोनालिसा के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनकी कई फोटोज मिल जाएगी, जो धूम मचाती रहती हैं.
आजकल मोनालिसा अपने एक सॉन्ग की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं. इस सॉन्ग में उनके साथ पवन सिंह हैं. आपको बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस मोनालिसा ने एक साथ कई भोजपुरी मूवीज में काम किया है. दोनों एक्टर्स की फिल्म सैयां जी दिलवा मंगेलें का मुआई देहला राजाजी गाना एक बार फिर यूट्यूब की दुनिया में तहलका में मचा रहा है.
इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा एक से बढ़कर एक इंटिमेट सीन्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस भी पसंद कर रहे हैं. यह गाना भोजपुरी की जानी-मानी सिंगर कल्पना ने गाया है. गाने के बोल्ड विनय बिहारी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक राजेश गुप्ता ने दिया है.