Bhojpuri Dance: हरी हरी ओढ़नी गाना हुआ ट्रेंड, 100 मिलियन व्यूज पार कर हिट हुआ Video

Bhojpuri dance 2023: भोजपुरी का गाना सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुअ/ कि 2022 के सभी गानों को पीछे छोड़ते हुए आज भी ट्रेंड में चल रहा है. भोजपुरी की अबतक की सबसे महंगा गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ ने 100 मिलियन व्यूज हासिल कर एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है. हालांकि की इस तरह की रिकॉर्ड उन्होंने पहले भी बनाए हैं ,लेकिन यह रिकॉर्ड सिर्फ 1 महीना 19 दिन में स्थापित किया है.
‘हरी हरी ओढ़नी’ की गायकी पवन सिंह और अनुपमा यादव के आवाजों से स्वरबद्ध किया है. इसमें पावर स्टार की भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस भोजपुरी गाने के वीडियो को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चौनल की ओर से जारी किया गया था और अब तक इसे 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इसके वीडियो में एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक से पावर स्टार को इंप्रेस करती देखी जा सकती है जबकि पवन सिंह रॉकिंग अंदाज में दिखते हैं. इसमें एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन कमाल के हैं और दिलकश अंदाज भी काबिल-ए- तारीफ है. इस म्यूजिक वीडियो का पिक्सराइजेशन भी शानदार है.