Bhojpuri Songs: ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’ गाने में खेसारी लाल और मेघाश्री ने पार की सारी हदें, देखे वीडियो
Sun, 20 Nov 2022

Bhojpuri Songs Khesari Lal Megha Shree Song:‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’ गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खुब दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस गाने में खेसारी लाल और मेघाश्री ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है।
खेसारी लाल और मेघाश्री का नया गाना रिलीज हुआ है. गाने का बोल लोगों को आकर्षित कर रहा है. ‘रे लबरी भभरी ना खिलईबे’ गाने को अभी तक लाखों लोगों ने देखा है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
गाने का लिरिक्स और म्यूजिक को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. जबकि पराग पाटिल के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने को विजय कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस वीडियों में लव केमिस्ट्री लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. फैंस गाने को सोशल मीडिया पर खुब वायरल कर रहे है.