Haryanvi Dance: स्टेज पर डांस करते हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थीं सपना चौधरी, यकीन नहीं तो देखलो Video

 
sapna choudhary

Photo Credit:

नई दिल्ली । हरियाणा की  सपना चौधरी स्टेज पर अपने धमाकेदार डांस के लिए मशहूर हैं. सपना के फैन पेज से आए दिन उनके ढेरों डांस वीडियो शेयर किए जाते हैं. इसी क्रम में सपना का एक थ्रोबैक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे डांस करते-करते अचानक स्टेज पर फिसल कर गिर जाती हैं.

साल 2017 का यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना लाइव स्टेज पर डांस कर रही हैं. इस दौरान वे सुपरहिट गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना के डांस को देखने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे हैं. डांस-डांस करते-करते अचानक सपना का बैलेंस बिगड़ता है और वे स्टेज पर ही धड़ाम से गिर जाती हैं. हालांकि सपना सूझ-बूझ से काम लेती हैं और अपने गिरने को भी एक डांस स्टेप बना लेती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स सपना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 


सोशल मीडिया सेंसेशन सपना चौधरी हमेशा से अपने डांस को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके डांस को हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में काफी पसंद किया जाता है. सपना चौधरी की इन जगहों पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. वहीं बिग बॉस में नजर आने के बाद सपना ने अपनी पहचान दुनियाभर में बना ली है.

गौरतलब है कि सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन कहते हैं. उन्हें अब तक श्इंग्लिश मीडियमश्, श्चुनरी जयपुर कीश्, श्तेरी आंख्या का यो काजलश् जैसे कई सुपरहिट गानों में देखा जा चुका है. बता दें, सपना चौधरी बिग बॉस 11 की चर्चित खिलाड़ी थीं. शो में अपने बिंदास नेचर और धाकड़ अंदाज से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था.

From Around the web