राकेश रौनक को यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ बॉलीवुड अवार्ड से किया गया सम्मानित

 
Rakesh Raunak

मुंबई। राकेश रौनक को मुंबई जुहू में आयोजित समारोह में ग्लोबल मुंबई के चेयरमैन राजकुमार तिवारी ने Youngest Entrepreneur of Bollywood Award ग्लोबल मुंबई यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ बॉलीवुड अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड राकेश रौनक को बॉलीवुड में सब से कम उम्र के युवा उद्यमी और उनकी कंपनी त्रिलोका मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड Triloka Media Network Private Limited बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है । समारोह में आशिकी फिल्म एक्टर राहुल राय राजा मुराद,अली खान,असरानी सहित महाराष्ट्र के कई एमएलए एवं मंत्रीगण शामिल थे ।


बॉलीवुड में Rakesh Raunak और उनकी कंपनी को आजकल हाथों हाथ लिया जा रहा है और इन्हें कैमरे के पीछे का असली हीरो बताया जा रहा है । राकेश रौनक Rakesh Raunak आजकल फिल्मों की सफलता की गारंटी माने जा रहे हैं । फिल्म बनने के बाद रिलीजिंग,मार्केटिंग,डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर प्रचार प्रसार तक की जिम्मेदारी फिल्म रणनीतिकार के रूप में इनके कंधे पर रहती है।


एक लेखक के रूप में भी बॉलीवुड अभिनेत्री महक चौधरी अभिनीत इनकी फ़िल्म दुर्गा इसी साल अमेजॉन  यूएस जैसे बड़े ओटीटी के साथ-साथ म्यूजिक बॉक्स म्यूजिक चौनल पर रिलीज हुई है। बतौर फिल्म रणनीतिकार राकेश अभी बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ मिसेस फलानी,सनी लियोनी  के साथ आइटम नंबर वन, श्रिया सरन,दर्शन कुमार अभिनीत एवं धीरज कुमार निर्देशित हिंदी फिल्म बिहान कर रहे हैंस हालिया रिलीज अभय प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म ष्डेढ़ लाख का दूल्हाष् के लिए इनके काम को बॉलीवुड के समीक्षकों के ने काफी सराहा।

जमुई में जन्मे राकेश प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर पटना में उच्च शिक्षा प्राप्त की। पटना से दिल्ली मीडिया की पढ़ाई कर मुम्बई की ओर रुख किया। कलर्स चैनल के शो कर्म फल दाता शनि, प्रसिद्ध टीवी शो मन मे है विस्वास,सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल जैसे 13 शहजादे टीवी शो में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर खूब सराहना पाई। इसके बाद राकेश रौनक  ने त्रिलोका मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड नामक प्रोडक्शन और पीआर कंपनी की 2018  में स्थापना की। शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन लगातार मेहनत में बदौलत राकेश आज स्वरा भास्कर, सोनाक्षी सिन्हा, सन्नी लियोनी, संजय मिश्रा, सन्नी देओल, विजय राज,पंकज त्रिपाठी जैसे नामचीन कलाकारों के साथ एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं।


 फ़िल्म उद्योग में असंख्य कार्य करने के साथ साथ राकेश रौनक  एक देश व्यापी मुहिम चला रहे हैं। राकेश बन्नी माँ सेवा समिति नामक संस्था बना कर आम लोगों को उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है। बिन्नी माँ सेवा समिति के अंतर्गत राकेश हर वर्ष मुंबई और मुंबई से बाहर हज़ारों लोगों को मुफ्त भोजन ,कपड़ा और आर्थिक मदद भी करते हैं। इनदिनों राकेश मायानगरी मुम्बई में बिहार की रौनक बढ़ा रहे हैं ताकि पूरा बिहार उन पर एक दिन गर्व कर सके।

मुम्बई में राकेश को कई बड़े सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। राकेश को भारत इंटरनेशनल फ़िल्म अवार्ड 2020 में यंगेस्ट इंटरपेन्योर इन बॉलीवुड,अचीवमेंट एचीवर्स अवार्ड, युवा कर्म कौशल सम्मान इत्यादि सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया

From Around the web