Video: खेसारी लाल और मेघा शाह ने स्वीमिंग पूल में किया धमाकेदार डांस, 22 करोड़ ने देखी वीडियो

Bhojpuri Dance Video 2023:भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव और मेघा शाह ने स्वीमिंग पूल का डांस को लोग खुब देख रहे है. इन दिनों अभिनेता का एक सेड सॉन्ग ‘बस कर पगली’ का वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त व्यूज बटोर रहा है. ये गाना खेसारी और मेघा शाह पर फिल्माया गया है जिसे करोड़ों दर्शक पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी गाना ‘बस कर पगली’ का वीडियो को 21 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 13 लाख यूजर्स इस पर लाइक का बटन दबा चुके हैं जबकि 76 हजार इस पर कमेंट्स आए हैं. ये गाना एक साल पहले एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था जिसे अब भी लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं, गाने को प्रसुन यादव ने कोरियोग्राफ किया.
इसके प्रोड्यूसर शरमीला रौशन सिंह हैं. वीडियो प्यार में मिले धोखे की कहानी को बयां करता है जिसके चलते एक प्रेमी कभी अपनी प्रेमिका से बेहद गुस्से से पेश आता है तो कभी वो रोता भी है. गाने में खेसारी स्वीमिंग पूल में नहाते हुए शर्टलैस लुक में अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हैं. फैंस को उनका यही अंदाज पसंद आ रहा है.
वहीं बात उनके नए गाने को लेकर करें तो उनका नए साल में धमाकेदार गाना ‘झगड़ा 2.व्’ रिलीज हो गया है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और 10 दिन में 2.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसलिए गाना रिलीज के साथ ही खेसारीलाल यादव ने कहा कि मनोरंजन होगा खूब तगड़ा होगा.