Amrapali और निरहुआ ने मुंह पर दुपट्टा डाल कर किया जमकर रोमांस, देखे Video

 
Aamrapali Dubey Video

Photo Credit:

Aamrapali Dubey Video:  निरहुआ और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म बेटा (Bhojpuri Film Beta) का गाना ‘पियर पियर ओढ़निया पे’ (Peeyar Peeyar Odhaniya Pe) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


इस गाने को बनारस के घाट की लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे देख फैंस बेकाबू हुए जा रहे हैं। गाने के वीडियो में आम्रपलाई बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। निरहुआ और आम्रपलाई की जोड़ी ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।


आप दर्शक निरहुआ के इस गाने को Nirahua Music World नाम के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते है, जहां इसे अपलोड किया गया है। अब तक इस सॉन्ग वीडियो पर 14 मिलियन व्यूज मिल चुके है। इसके अलावा इस गाने को Kalpana और Om Jha ने मिलकर अपनी आवाज दी है। जबकि इस गाने के बोल Pyare lal Yadav ने लिखा है।


इस गाने के वीडियो में आम्रपाली ने ब्लैक कलर का सूट और पीला दुप्पटा पहना हुआ है जिसमें वो काफी ट्रेडिशनल लुक और खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं निरहुआ भी काफी हैंडसम लग रहे है। वीडियो में दोनों की जोड़ी काफी जच रही है। निरहुआ वीडियो के अंदर आम्रपाली को गालों और होंठों पर किस करते हुए भी नजर आ रहे है। इसे देख फैंस भी रोमांटिक हुए जा रहे है और इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे है।

From Around the web