Anjana singh ने डांस के दौरन जमकर किया रो'मांस, Video देखे

anjana singh ki video: सावन का माह चल रहा है इस दौरान भोजपुरी के सावन के गाने खुब वायरल हो रहे है।
 
anjana singh

anjana singh ki video: सावन का माह चल रहा है इस दौरान भोजपुरी के सावन के गाने खुब वायरल हो रहे है। ऐसे में अंजना सिंह के गाने वायरल हो रहे है। इनकी वीडियो में जमकर रोमांस होता है। इनकी वीडिसो को सोशल मीडियो पर खुब लाइक और कमेंट मिलते है। 

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक अंजना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो को फैंस के साथ शेयर करती हैं और साथ ही अपनी रूटीन लाइफ से भी फैंस को अवगत करवाती हैं. उनके वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होते हैं. उनके गानों और म्यूजिक वीडियो भी काफी सुने जाते हैं. 


इन दिनों अंजना सिंह का एक पुराना सॉन्ग यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम बस में नइखे जवानी है. इस गाने में अंजना सिंह गुलाबी साड़ी में काफी ग्लैमरस लग रही है. वह एक्टर विराज भट् के साथ रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं. वह बारिश में अपने बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से दीवाना बना रही हैं. 

अंजना सिंह  की दिलकश अदाएं

 बस में नइखे जवानी का ये सॉन्ग काफी प्यारा है और इसका म्यूजिक भी शानदार है. अंजना सिंह की दिलकश अदाएं इस गाने में चार चांद लगा रही हैं. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे पॉपुलर सिंगर में से एक ममता रावत और दामोदर राव ने गाया है. इसका म्यूजिक भी दामोदर राओ ने भी दिया है, जोकि काफी धांसू हैं. 


यहां देखिए अंजना सिंह का रोमांटिक सॉन्ग-


 बस में नइखे जवानी  सॉन्ग भोजपुरी टॉप सॉन्ग्स के यूट्यूब चौनल पर 11 जून 2018 को लॉन्च किया गया था. इस गाने को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गाना भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म गुंडे है हम का है. इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जानी वाली रानी चटर्जी और कुणाल तिवारी भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 2018 में ही रिलीज हुई थी. इस गाने की तरह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. 

From Around the web