Bhojpuri Bhakti Song : भोलेनाथ के भोजपुरी गाने यूट्यूब पर हुए ट्रेंड, देखे Video

Bhojpuri Bhakti Song : भगवान भोलेनाथ की भक्त भोजपुरी के गानों को काफी पसंद कर रहे है.
 
Kanwar Ke Power

Photo Credit: jynews

Bhojpuri Bhakti Song : भगवान भोलेनाथ की भक्त भोजपुरी के गानों को काफी पसंद कर रहे है. देश भर में सावन का महीना शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू हो जाती है. इस खास महीने में लोग भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाते हैं. ऐसे में भोलेनाथ पर बने गाने भी खूब ट्रेंड करने लगते हैं. यूट्यूब पर सभी ट्रैंड कर रहे गानों में दिनेश लाल यादव निरहुआ का भी सॉन्ग श्कांवर पावरश् काफी ट्रेंड कर रहा है. जो लोगों के पसंदीदा सॉन्ग्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है. निरहुआ के ऐसे और भी सॉन्ग हैं जो इस ट्रैंड का हिस्सा बने हुए हैं. 


कांवर के पावर 


बीते कई सालों से इस को सोशल मीडिया पर खुब पसंद किया जा रहा है. गाने में दिनेश लाल निरहुआ भगवान शिव तो वहीं आम्रपाली दुबे पार्वती बनी हुई हैं. यूट्यूब पर अब तक इस सॉन्ग के वीडियो को 11.01 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गीत को गाया भी निरहुआ और आम्रपाली ने है साथ ही वीडियो सॉन्ग भी उन्हीं पर फिल्माया गया है.

बोल बम बोले देवघर


सावन के महीने में निरहुआ का सॉन्ग श्बोल बम बम देवघर भी लोगों की पसंद बना हुआ है. इस वीडियो सॉन्ग में निरहुआ और आम्रपाली देवघर कांव लेकर जा रहे हैं. यूट्यूब पर अबतक इस म्यूजिक वीडियो को 6.98 करोड़ लोगों ने देख लिया है.

खा ल बबुआ मूली के पराठा 


भोजपुरी एल्बम निरहुआ सटल रहे का दिनेश लाल निरहुआ को गायक से नायक बनाने में काफी महत्वपूर्ण रोल रहा है. इसी हिट एल्बम पर बाद में एक फिल्म बनी गीत खा ल बबुआ मूली के पराठाश्लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. यू्ट्यूब पर इस गीत को 8.74 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. निरहुआ और खुशबू द्वारा गाए गए इस गीत को निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है.

नई झुलनी के छैया 


भोजपुरी फिल्म  निरहुआ हिंदुस्तानीश् का सॉन्ग श्नई झुलनी के छैया भोजपुरी के पॉपुलर गीतों में से एक है. इसे निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है. यूट्यूब पर इस गीत को 8.56 करोड़ बार देखा जा चुका है.

भोजपुरी के नये गानों की वीडियो यहां देखे-

Bhojpuri Song Video: अंजना सिंह की रोमांटिक अदाओं के दिवाने हुए लोग

Dance : फूलों के बीच डांस करती दिखी अंजना सिंह, Video देखकर आप भी हो जाएंगे मदहोश

From Around the web