Bhojpuri New Song : खेसारी लाल यादव और रानी का डांस हुआ वायरल, फैंस ने कर दी कमेंट की बारिश

Bhojpuri New Song:  भोजपुरी गाना भतार का करी को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. भोजपुरी फैन्स को रोमांटिक गाने में खेसारी लाल यादव और रानी (Rani) की केमिस्ट्री बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है, तभी तो रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी खूब सुना जा रहा है. यह गाना स्पीड रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 

 
Bhojpuri Song

Bhojpuri New Song:  भोजपुरी गाना भतार का करी को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. भोजपुरी फैन्स को रोमांटिक गाने में खेसारी लाल यादव और रानी (Rani) की केमिस्ट्री बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है, तभी तो रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी खूब सुना जा रहा है. यह गाना स्पीड रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ इस गाना वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Rani) ने कमाल का डांस किया है. रानी (Rani) के डांस को देखकर सबकी निगाहें पहली बार खेसारी लाल यादव के बजाय रानी पर टिक गई है, क्योंकि रानी ने बहुत ही जबरदस्त डांस किया है. खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी बेहद शानदार लग रही है.

यह भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 के गाने को बहुत प्यार मिल रहा है, देखे Video

यह भी पढ़ें : सुहागरात की वीडियो हुआ लीक, पार की सारी हदें

भोजपुरी गाना भतार का करी को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. भोजपुरी फैन्स को रोमांटिक गाने में खेसारी लाल यादव और रानी (Rani) की केमिस्ट्री बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है, तभी तो रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी खूब सुना जा रहा है. यह गाना स्पीड रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. 

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रानी का भतार का करी गाना 21 मार्च, 2023 को यूट्यूब पर अपोलड किया गया है. वहीं, बात करें कि इस गाने को अबतक कितने व्यूज मिले हैं. भतार का करी भोजपुरी गाना को यूट्यूब पर अबतक 14,783,113 बार देखा गया हैं. इस गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. भतार का करी गाने (Khesari Lal Yadav) के वीडियो को खेसारी लाल यादव और रानी (Rani) पर फिल्माया गया है. 

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web