Bhojpuri Romantic Video : 'सईया जी' के साथ रोमांटिक हुई रानी चटर्जी, किया पलंगतोड़ रोमांस

Bhojpuri Romantic Video: Bhojpuri actress Rani Chatterjee wins everyone's heart with her killer looks. People fall in love with the beauty of the actress and her style. These days, one of his romantic Bhojpuri songs is popular on YouTube.

 
Bhojpuri Romantic Video

Photo Credit: facbook

Bhojpuri Romantic Video : भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी कातिल अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती है। एक्‍ट्रेस की खूबसूरती और उनकी अदाओं पर लोग जान छ‍िड़कते हैं। इन दिनों उनका एक रोमांटिक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। ये गाना 'राजा हमके कोरा में ले ला'  है। जो इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है।


रानी चटर्जी पर फिल्‍माया गया यह रोमांटिक गाना 2015 में रिलीज फिल्‍म 'प्रशासन' से है। फिल्‍म में रानी चटर्जी के साथ शुभम तिवारी लीड रोल में हैं। इस गाने में रानी चटर्जी के सईया जी, जो कि पुलिस वाले हैं, वह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन प्‍यार दीवानी रानी उन्‍हें रिझाने के लिए पहुंच जाती हैं।

हरी साड़ी में लिपटी रानी को तेज हवाएं परेशान करती हैं। वह अपना आंचल संभालती हैं और सईया जी से कहती हैं कि उनका बदन टूट रहा है। वह आगे मिन्‍नत करती हैं कि वह उन्‍हें गोद में उठा लें।


इस गीत के बोल जहां सचिदानंद कवच ने लिखे हैं, वहीं इसके संगीत से सजाया है राज सेन ने। पराग पाटिल के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में रानी चटर्जी और शुभम‍ तिवारी के अलावा अवधेश मिश्रा, राम मिश्रा, मनोज टाइगर और विपिन सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

From Around the web