Bhojpuri song: संचिता बनर्जी की अदायें देखकर दिवाने हुए Nirahua , सबके सामने उतार दिये कपड़े
Nirahua Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई हुई है। दिनेश लाल यादव की फिल्में जितनी सुपरहिट रही है, उनके गाने भी रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्टी की कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन निरहुआ की जोड़ी को सबसे ज्यादा भोजपुरी की खूबसूरत और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली के साथ पसंद किया जाता है। इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं।
सोशल मीडिया पर दिनेश लाल यादव का एक बेहद ही रोमांटिक गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। यह गाना इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है। इस गाने के वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) एक्टर निरहुआ के साथ सुहागरात मनाती हुईं नजर आ रही हैं। इनके रोमांस वीडियो ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा रखा है।
इसमें निरहुआ और संचिता सुपर रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं।दिनेश लाल यादव और संचिता बनर्जी पर फिल्माया गया यह गाना ‘चुम्मा छपकऊवा’ उनकी फिल्म ‘निराहुआ हिंदुस्तानी 2’ का है, जिसे 2017 में रिलीज किया गया था। पिछले काफी दिनों से निरहुआ का ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि इस गाने के वीडियो में संचिता बनर्जी और निरहुआ को रोमांटिक होता देख पसीना-पसीना हो जाएंगे। गाने में संचिता एक्टर निरहुआ से अपना पीछा छुड़ाती हुईं नजर आ रही हैं। लेकिन, निरहुआ इतनी जल्दी हार मनाने वाले में से नहीं है।
भोजपुरी ‘चुम्मा छपकऊवा’ में संचिता बनर्जी अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराती नजर आ रहीं हैं। इस गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है। गाने को 70,87,823 से अधिक बार अभी तक देखा जा चुका है।